हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री अखिला प्रिया के पति भार्गव रामुडू को पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, रामुडू मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया।
एक बयान में साइबराबाद पुलिस ने कहा, ‘अल्लागड्डा सब-इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर, कुरनूल जिले की साइबराबाद पुलिस नानकग्रामगुडा इलाके में गई, जो रामुडु को गिरफ्तार करने के लिए साइबराबाद कमिश्नरी के गाचीबौली पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आता है। हालांकि, पुलिस कर्मियों के ध्यान देने के बाद वह मौके से भागने में सफल रहा।’