भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया लेकिन राहुल गांधी कहते हैं की आप चोला ओढ़ कर खून की दलाली करते हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी जी को 300 से अधिक सीटें दे दी और मोदी जी ने सांसद के पहले ही सत्र में 70 साल से देश की जनता के सीने में कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर जो कसक थी, उसे 5 अगस्त को उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के सामने 2 विकल्प हैं एक ओर मोदी जी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में भाजपा और शिवसेना खड़ी है, तो दूसरी ओर राहुल बाबा और शरद पवार जी हैं। इन दोनों के बीच में महाराष्ट्र की जनता को निर्णय लेना है।
शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मुद्रा योजना के अंतर्गत 4 लाख लोगों को लगभग 52 हजार करोड़ रूपये के लोन दिए गए। जन धन योजना के अंतर्गत 2.50 खाते खोले गए, 15 लाख गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई और 40 लाख गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए।