Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

चमोलीः वाहन के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत, CM रावत ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

0 29

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में रविवार को एक जीप के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आ रहे थे जीप सवार 14 व्यक्ति
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवाल क्षेत्र के घेस गांव के समीप दोपहर को हुए इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति अभी लापता है। हादसे के समय जीप में कुल 14 व्यक्ति सवार थे और किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए बलाड गांव से देवाल आ रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है
मृतकों की पहचान चमोली के बलाड गांव के निवासी जसबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह, दरबान सिंह, मदन सिंह, कैलाश सिंह, गोपाल सिंह और धर्म सिंह के रूप में हुई हैं जबकि जय सिंह दानू लापता है । इसके साथ ही 5 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर हेल्थ सेंटर के लिए भेजा गया है। घायलों में चालक भी शामिल है।

सीएम और राज्यपाल ने जताया दुख
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करवाने के भी आदेश दिए हैं। राज्यपाल ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के लिए शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने भी दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और दुख की इस घड़ी में उनके परिजन को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया से मृतकों के परिजन और घायलों को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करवाने और घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.