गोपालगंज!भोरे में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता से सीधे रुब रु हुये डीएम.लोगो की उमड़ी भीड़.
Kumar -pradeep.
Gopalganj.
गोपालगंज.बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग,
द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में चलाई जा रही.सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का आज आखरी फेज
भोरे प्रखण्ड के गोपालपुर पंचायत के बिलरुआं में स्थित पंचायत सरकार भवन पर आयोजित किया गया.कार्यक्रम का शुभ आरम्भ सबसे पहले डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला से आये तमाम पदाधिकारी ने बारी-बारी से सरकार की चल रही योजनाओं को जनता के बीच रखा.वही कार्यक्रम सम्बोधन के दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने चार पंचायतों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद आम लोगों से सीधा संवाद कर सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देना है. ताकि लोग और भी लाभान्वित हो सके.जिला पदाधिकारी ने कहा की व्यक्ति के जीवन में मूलतः पाॅच चीजें यथा रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य एवं शिक्षा परम आवश्यक है. सरकार ने इनकी प्रतिपूर्ति की पूरी व्यवस्था की है.जनवितरण प्रणाली के माध्यम से 80 प्रतिशत लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है.प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को आवास की पूर्ति हो रही है. अब कहीं भी फूस का मकान मिलना सम्भव नहीं है. अस्पतालों में चिकित्सक एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है.साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है जिससे गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को इलाज के लिये शहरों में नहीं जाना पड़ता है. शिक्षा हेतु प्रत्येक ग्रामों पंचायतों में प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय खोले गये है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02ELabBonMn7NhVZ5iabrxC2GF4s8LkNfdinL26hC34X7uDcQGJYixrRqGGfYUR9j6l&id=100094260330535&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f
1.मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना द्वारा गोपालपुर, सिसई ,बगाहवा मिश्र , जगतौली तथा लामीचौर पंचायत में लाभवान्वित व्यक्तियों को परिवहन विभाग द्वारा कुल 24 लाभार्थीयों में कुल 16.50 लाख रूपये का लाभ दिया गया।
2. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/बिहार राज्य मदरसा बोर्ड, पटना से इण्टरमीडीएट/मौलवी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राएँ को प्रति लाभार्थी 15000/-(पन्द्रह हजार) रूपये, कुल 154 लाभुकों में 23.10 लाख रूपये वितरित किया गया।
3. अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के माध्यम से अल्पसंख्यक बालक छात्रावास तुरकाहाॅ, गोपालगंज में 100 बेड आवासन क्षमता का संचालित किया गया, जिसमें मुफ्त खाद्यान्न योजना, Free Wi-Fi, लाईब्रेरी की व्यवस्था तथा पानी पीने हेतु RO की व्यवस्था किया गया है।
4. शिक्षा विभाग, गोपालगंज द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री बालक पोषाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना तथा मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना का लाभ दिया गया।
5. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गोपालगंज द्वारा ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना के माध्यम से 28571लाभार्थियों में 414.2 करोड़ रूपया का लाभ दिया गया।
6. विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना (हर घर बिजली) के तहत प्रखंड भोरे में कुल लाभार्थियों की संख्या 4009 है।
7. श्रम संसाधन विभाग के तहत प्रखंड भोरे में कुल लाभार्थियों की संख्या 3358 है।
8. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकना, कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए 0 से 01 वर्ष कन्या शिशु जन्म पंजीकरण हेतु 2000 रू0 तथा आधार पंजीकरण हेतु 1000 रू0 दिया जाता है।
9. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना उपलब्धि गोपालपुर, सिसई, बगहवा मिश्र , जगतौली तथा लामीचौर पंचायत में कुल 141 लाभार्थी है।
10. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत पहली माँ बनने वाली गर्भवती महिला को प्रथम किस्त 3000रू0 तथा द्वितीय किस्त 2000रू0 एवं दूसरी कन्या शिशु के जन्म पर 6000रू0 दिया जाता है।
। 11. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना उपलब्धि गोपालपुर, सिसई ,बगहवा मिश्र , जगतौली तथा लामीचौर पंचायत में कुल 105 लाभार्थी है।
12. पुरक पोषाहार उपलब्धि गोपालपुर, सिसई ,बगहावा मिश्र , जागतौली तथा लामीचौर पंचायत में 6 माह से 3 वर्ष का 2142 लाभुक, 3 वर्ष से 6 वर्ष का 2016 लाभुक, गर्भवती एवं धात्री का 908 लाभुक तथा अतिकुपोषित का 378 लाभुक है।
13. पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल भोरे प्रखंड में कुल 28572 लाभार्थियों में 14.2 करोड़ रू0 का लाभ दिया गया।
14. मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण योजना द्वारा हर घर तक पक्की गली-नाली अंतर्गत 29474 लाभार्थियों में 4.70 करोड़ रू0 का लाभ दिया गया।
15. भोरे प्रखंड में मनरेगा योजना अंतर्गत कुल 659.41 करोड़ रूपये विभिन्न योजनाओं (प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा जल-जीवन-हरियाली आदि) में खर्च किया गया है तथा कुल 5519 लाभुकों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना द्वारा हर गाँव में सोलर स्ट्रीट लाईट मुख्यमंत्री के सात निश्चय-2 के स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत जिले के सभी गाँवों में 20 वाॅट के सोलर लाईट लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
गोपालगंज मैनेजमेंट ऐप पर कोई भी विभाग का शिकायत कर सकते है शिकायत करने के 48 घंटों के अंदर कार्यवाही किया जाएगा.
अन्त में जिला पदाधिकारी महोदय ने आमजनों एवं जनप्रतिनिधिगण से सहयोग की अपेक्षा करते हुये उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया उपलब्ध कराने का आमंत्रण दिया गया.
मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी के साथ-साथ डीडीसी अभिषेक रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खाबर इमाम, एसडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार,सिओ चंद्रभानु कुमार. लामीचौर पंचायत के मुखिया मोहन सिंह.डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश सिंह.खदही पंचायत के मुखिया शाह आलम.काळ्यानपुर पंचायत के मुखिया राजू शाह.चंदन यादव, सरपंच प्रतिनिधि मैनेजर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे .