विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कही ईवीएम से छेड़छाड़ कर वोट डाइवर्ट करने की बात
श्योपुर। विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं और ईवीएम से मतदान ना करवाकर वैलेट पेपर से मतदान करवाने की बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कही है। रावत जीत के बाद राम मंदिर में पूजा और दर्शन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनता और शासकीय कर्मचारी अधिकारियों ने वोट किया पर ईवीएम से कही न कही छेड़छाड़ कर वोटों डाइवर्ट किया गया।
रामनिवास रावत भी इस बार विजयपुर विधानसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने अपनी जीत इस बार 18 हजार 59 से दर्ज की। यहां तक की विधानसभा 1 श्योपुर से भी कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल 11 हजार वोटों से जीते हैं। ऐसे में जब ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो फिर कांग्रेस प्रत्याशी ईवीएम से ही कैसे जीत पाए यह भी सवाल उठता है।