Local & National News in Hindi

उत्तरी सीरिया में तुर्की के हमले में अबतक हुआ 3 लाख लोगों का विस्थापन

0 52

डैमेस्कस। 9 अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द बलों के खिलाफ तुर्की ने अपना लंबा खतरा वाला सैन्य अभियान शुरू किया। इस हमले के बाद अबतक 3 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, तुर्की समर्थित स्थानीय सीरियाई विद्रोहियों की मदद से तुर्की हमला, जिसमें 72 नागरिक मारे गए, साथ ही 416 कुर्द लड़ाकों और तुर्की समर्थित विद्रोहियों को भी छोड़ दिया गया।

9 अक्टूबर को, तुर्की और स्थानीय विद्रोही समूहों ने उत्तरी सीरिया में कुर्द बलों को खत्म करने के लिए हमला शुरू कर दिया, ताकि तुर्की अपनी दक्षिणी सीमा पर आतंकवादी और अलगाववादी समूहों के खतरे के रूप में मानता है और लाखों सीरियाई शरणार्थियों काकी मेजबानी के लिए एक सुरक्षित क्षेत्र को लागू कर सके।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्रिटेन स्थित वॉचडॉग ने गुरुवार को कहा कि तुर्की की सेना और संबद्ध सीरियाई विद्रोहियों ने लगभग 70 क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया और हसाका के उत्तरपूर्वी प्रांत में रास अल-ऐन शहर को घेर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.