Report -pradeep sharma.gopalganj.
आखिरकार बिहार पुलिस ने गोपालगंज जिले के टॉप टेन अपराधी वा 8 हजार का इनामी कुख्यात मंटू को गिरफ्तार कर लिया.इसकी गिरफ्तारी के बाद भोरे पुलिस ने राहत की सांस ली है. मंटू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की अगर बात करें तो. हर बार बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाया करता था. पुलिस इसके शागिर्दो को तो गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा देती थी लेकिन मंटू श्रीवास्तव हर बार चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.कुख्यात अपराधी वर्ष 2013 से ही चर्चा में रहा है
इसके ऊपर लगभग 9 से ऊपर हत्या लूट रंगदारी आर्म्स एक्ट
जैसे संगीन मामले दर्ज है. वर्ष 2020 में गोपालगंज के तत्कालीन एसपी मनोज तिवारी के कार्यकाल के दौरान
मंटू श्रीवास्तव के बथान से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. जिसके बाद मंटू श्रीवास्तव ने अपना ठिकाना बदल लिया था. और पटना में रहकर ही
अपना सिंडिकेट चलता था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर
बिहार पुलिस ने 8000 का इनाम घोषित किया था. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस अपराधी की सूचना देने वाले को 8000 रुपए देने का ऐलान आज से कुछ सप्ताह पूर्व ही किया था. मंटू श्रीवास्तव मूल रूप से भोरे थाना इलाके के सिसई गांव निवासी मधुसूदन श्रीवास्तव का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मंटू है.
वहीं इसकी गिरफ्तारी को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया की कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एक डी आई यू टीम का गठन किया गया था. जिसमें भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार. तकनीकी शाखा प्रभारी दर्पण सुमन. प्रवीण कुमार. राज मुन्ना. संजीव कुमार. धर्मेंद्र कुमार सिंह. शेखर कुमार को शामिल किया गया था. इसी बीच कुख्यात पटना के रास्ते जैसे ही मीरगंज ढाला पहुंचा कि वहां से टीवीएस बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधी के ऊपर पूर्व में लूट डकैती आर्म्स एक्ट एवं हत्या के कई केस दर्ज है जो 15 वर्ष पूर्व से ही सक्रिय अपराध में शामिल रहा है.पटना में छुपकर रहता था और वहीं से अपना अपराधी गतिविधि संचालित करता था