गोपालगंज में आयकर आयुक्त ने किया स्कूलों का मुआयना.
Report -pradeep sharma -gopalganj
गोपालगंज जिले के कई प्रखंडों में आयकर विभाग, (बिहार और झारखंड) के सौजन्य से प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार के द्वारा खेल सामग्री वितरण किया गया, सर्वप्रथम भोरे प्रखंड के भोरे बाजार स्थित श्लोका इंटरनेशनल स्कूल. गॉड ग्रेस. का मुआयाना किया. तो वहीं बच्चों को भी संबोधित करते हुए. आयकर विभाग के कार्यों को भी बताया. इंस दौरान जिले के कई प्रखंड में बिहार के आयकर विभाग के कमिश्नर संतोष कुमार ने भ्रमण किया और बच्चों को खेल सामग्री बाटी.
वही गोपालगंज में बाकायदा प्रेस को संबोधित करते हुये कहा की खेल सामग्री वितरण का उद्देश्य हमारे भविष्य के करदाताओं के बीच आयकर विभाग एवं आयकर नियम के बारे में सही सोच एवं समझ विकसित करना है.
हमारा देश तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है.इस संकल्प को पूरा करने में करदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा, हमारे बच्चे जो भविष्य के करदाता बनेंगे इनका भी भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में एवं देश के विकास गति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सरोज कुमार आयकर अधिकारी, संजय कुमार, संजीव कुमार एवं गोपालगंज, सिवान जिला के सभी आयकर अधिकारी मौजूद थे एवं स्वाति कुमार ट्रस्टी सुनीता कुमार फाउंडेशन से भी उपस्थित रही तो भोरे श्लोका इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सत्य प्रकाश तिवारी. और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मिश्रा भी मौजूद रहे.