Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

BB 13: अबु मलिक ने खोली घर में मौजूद कंटेस्टेंट की पोल, शहनाज को लेकर बोले- सब बकवास…

0 31

बिग बॉस घर से कोएना मित्रा और दलजीत कौर के बाहर होने के बाद तीसरा कंटेस्टेंट यानी अबु मलिक भी घर से बाहर हो चुके हैं। वहीं अबु मलिक ने घर से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट और शो को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जी हां, घर से बाहर जाते ही अबु मलिक ने एक-एक कंटेस्टेंट की पोल खोली। अबु ने बताया कि घर में सबसे ज्यादा नकली कौन है? साथ ही बताया कि टॉप पांच में जाने के काबिल कौन है? इस पर अबु मलिक ने कहा- ‘सिद्धार्थ लोगों के बारे में थोड़ा सा जानते थे। वह हमेशा कहते थे कि रश्मि के आंसू नकली हैं। बाद में मैंने पारस के मुंह से सुना कि जहां भी जाओ थोड़ा सा रो दे। तो अबु मलिक तो पहले ही पिघल जाएगा। सिद्धार्थ हमेशा कहता था कि तुम ये मत कहो कि मुझे एविक्ट कर दो। वो मना करता गया और मैं इस शब्द का इस्तेमाल करता गया। अब देखो मैं बाहर हूं। सिद्धार्थ का भी संतुलन बिगड़ गया। अब वो चार रह गए और वो छह।’

अबु से पूछा गया कि सलमान पर सिद्धार्थ डे के प्रति पक्षपात करने का आरोप लग रहा है। इस पर आप क्या कहना चाहते हैं? अबु ने कहा- ‘यह तो पता नहीं। सिद्घार्थ डे हमेशा कुछ ना कुछ कहता रहता था। फिर चाहे वह न्यूज में आने के लिए करता था या फिर किसी और वजह से। अब हम लोग बात कर रहे हैं, इसका मतलब कुछ तो था ना।’

इन कंटेस्टेंट को अबु मलिक ने बताया कर रही हैं बड़ी प्लानिंग… 

वहीं घर में कौन कर रहा है ज्यादा प्लानिंग? इस सवाल पर अबु मलिक ने कहा- ‘सबसे ज्यादा प्लानिंग रश्मि देसाई, देवोलीना, माहिरा और शेफाली बग्गा कर रही हैं। टॉप पांच कंटेस्टेंट्स पर अबु ने कहा- तीन लड़कों का जाना तो तय है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और पारस हैं। लड़कियों में शहनाज, रश्मि और शेफाली हो सकती हैं।’

स्क्रिप्टिंग पर आधारित है ये चीज…

अबु से पूछा गया कि, क्या आपको लगता है कि बिग बॉस को पता है कि, बाहर किसको कितना दिखाना है और फिर संचालक बनाकर टास्क में खड़ा कर देते हैं। अबु ने कहा- ‘टास्क को लेकर जितनी भी चीजें होती हैं वो सब क्रिएटिव टीम देखती है। किसको क्या देना है और क्या टास्क नहीं देना है यह उनकी स्क्रिप्टिंग पर आधारित होता है।’

शहनाज को लेकर बोली ये बात…

सिद्धार्थ के रश्मि के टच करने पर बोले ‘वह ऐसा इंसान नहीं है। सिद्धार्थ में इतना है कि वह झगड़ा करते हुए करीब आ जाते है। मुझे नहीं लगता उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया होगा, अगर हाथ लगा भी है तो।’ शहनाज के सवाल पर अबु ने कहा- ‘वो बन कर बात करती हैं। जितना भोली बन रही हैं वो सब बकवास है। उसे मजा आ रहा है, लोगों को और सलमान को भी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.