Report =pradeep sharma.gopalganj
बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा के भोरे मैं आज भाकपा माले ने आगामी लोकसभा चुनाव के
मदेनजर नजर भोरे पंचायत सरकार भवन पर एक बैठक का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता सुभाष पटेल के द्वारा किया गया.वही कार्यक्रम का संबोधन पाटी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने किया. वही संबोधन के दौरान जिला सचिव ने कहा की 24 जनवरी से कपूरी ठाकुर की जयंती से लगाएत महात्मा गांधी के शहादत दिवस तक.माले अपने एजेंडे के तहत ब्लॉक कैंपस से लगायत सुदूर इलाको तक पहुंचेगी. आज देश में जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी को छोड़कर. धार्मिक उन्माद फैलाने में जुटी हुई है. इसका काला सच जनता तक पहुंचा येंगे.जिसको लेकर पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. 18 जनवरी को अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के तहत प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जाएगा.वही केंद्र सरकार जो मनरेगा मजदूरों के साथ अडानी अंबानी की बोली बोल रही है. उसका पर्दाफाश करेंगे. हम केंद्र सरकार को कहना चाह रहे हैं की 100 दिन के रोजगार के यवज में प्रति मजदुर को प्रतिदिन 228 रुपया
मजदूरी दी जा रही है. जो घोर अन्याय है. हम केंद्र सरकार को यह चेतावनी देते हैं कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 600. सौ रूपया. गरीब किसानों का 200 यूनिट बिजली माफ
वृद्धा पेंशन 400 की जगह 3 हजार. और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिए गए ऋण को माफ किया जाए.
वही राम मंदिर को लेकर माले नेता सुभाष पटेल ने कहा कि जिस तरह राम मंदिर को लेकर बीजेपी हाय तौबा मचाई हुई है. इसका निर्माण कार्य भी अभी अधूरा है. आखिर भाजपा को इतनी जल्दी क्यों है. क्या चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है. जो भाजपा राम मंदिर का सहारा ले रही है.
वहीं भाकपा माले के राज्यसभा सदस्य रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी 2014 में महंगाई और रोजगार को लेकर सत्ता में आई थी. लेकिन देश की जनता ठगी गई. 2019 पुलवामा को हाईटेक कर बीजेपी ने सत्ता हासिल किया था. आज 2024 में राम मंदिर का सहारा लिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान.डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद कुशवाहा.भोरे मुखिया पति अर्जुन सिंह कुशवाहा.
जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र चौहान. किसान सभा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह. सहित भारी संख्या में माले नेता वा
कार्यकर्ता मौजूद रहे.