
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शाह ने पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कैबिनेट की बैठक से पहले यह मुलाकात हुई है।
वहीं बताया जा रहा है कि शाह ने पीएम से मुलाकात के दौरान कश्मीर समेत कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि अभी अधारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का कारण क्या था और किन मुद्दों पर बात हुई।