पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद डीप फेक वीडियो का शिकार हुए हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर अपना एक डीप फेक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक परिवार कोपैसे की मदद के लिए बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर पर बनाए गए डीप फेक वीडियो के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को उस वीडियो को फर्जी करार दिया जिसमें उन्हें गेमिंग से जुड़े एक एप्लिकेशन (ऐप) का प्रचार करते हुए दिखाया गया है जो उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का लालच देता है।
इस वीडियो में तेंदुलकर को इस एप्लिकेशन की खूबियों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि पैसा कमाना इतना आसान हो गया है तथा उनकी बेटी भी इसका उपयोग करती है।