फिल्मी स्टाइल में अपराधी करता रहा पुलिस पर फायरिंग.
गोपालगंज -विजयीपुर लूट कांड के मास्टरमाइंड की तलाश में निकली पुलिस टीम पर अपराधी ने फायरिंग कर दी. इसके बाद अपराधी आराम से फायरिंग करते हुए कभी ट्रैक्टर, तो कभी बाइक छीन कर भागता रहा. पीछे पड़ी पुलिस को चकमा देकर अंततः वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस के हाथ उसकी पल्सर बाइक और एक पिस्टल लगा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा फायरिंग की पुष्टि नहीं की गई है. बताया जाता है कि विजयीपुर लूट कांड के मास्टरमाइंड की तलाश में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा टेक्निकल सेल की मदद से छापेमारी की जा रही थी. एसटीएफ को अपराधी के भोरे थाना क्षेत्र के कुर्थियां और कोरेया के बीच में होने की जानकारी मिली. भोरे थाने को सूचित करते हुए एसटीएफ की टीम जैसे ही अपराधी के पीछे गई कि अपराधी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग करते हुए अपराधी परसही गांव की ओर भागा. जहां रास्ते में एक व्यक्ति ट्रैक्टर लगाकर खड़ा था. अपराधी में अपनी पल्सर बाइक वहीं छोड़ दी और ट्रैक्टर छीन कर भागने लगा. एसटीएफ लगातार उसका पीछा कर रही थी. भागते-भागते अपराधी अमही गांव के पास पहुंचा. जहां उसका ट्रैक्टर सड़क के किनारे एक गड्ढे में उतर गया. इसके बाद ट्रैक्टर पर उसने अपनी मोबाइल फोन और एक पिस्टल को छोड़ दिया. आगे जाकर उसने हथियार का भय दिखाकर दूसरी बाइक ले ली. और वहीं अपने कपड़े उतार कर भाग निकला. इस दौरान पुलिस को उसके द्वारा छोड़ा गया. पुलिस के हाथ उसका मोबाइल फोन, पल्सर बाइक और एक पिस्टल हाथ लगा है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हथियार और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने फायरिंग से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी है.वही सूत्रों के मुताबिक. विजयीपुर लूट कांड में मास्टरमाइंड मनोज राम की पत्नी को पुलिस ने लूट के समान के साथ घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
Kumar. Pradeep.