Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

दिवाली से पहले में बहुत खराब स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना भी हुआ घातक

0 34

नई दिल्ली। दिवाली से दो दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा बिगड़कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इसी का असर रहा कि गुरुवार को दिनभर स्मॉग की चादर छाई रही। वहीं एयर इंडेक्स तीन सौ का आंकड़ा पार कर गया। दिवाली पर पटाखे जलने से हालात और बिगड़ने की आशंका है। हालांकि सफर का दावा है कि दिवाली पर पिछले साल जितनी खराब स्थिति नहीं रहेगी।

गुरुवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स बढ़कर 311 पर पहुंच गया। इसके अलावा गाजियाबाद में 335, ग्रेटर नोएडा में 320, गुरुग्राम में 294 और नोएडा में 319 एयर इंडेक्स रहा। यह हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी में आता है।

प्रदूषण में सांस लेना भी घातक

यदि दिल्ली की बात करें तो सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में मुंडका है। यहां का एयर इंडेक्स सुबह से ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था। शाम करीब छह बजे यहां का एयर इंडेक्स 424 तक पहुंच गया। इस स्तर के प्रदूषण में सांस लेना काफी घातक होता है। इसके अलावा आनंद विहार का एयर इंडेक्स भी 390 तक पहुंच गया। अन्य प्रदूषित क्षेत्रों में वजीरपुर का एयर इंडेक्स 363, द्वारका सेक्टर-8 का 351, जहांगीरपुरी का 359, रोहिणी का 356 दर्ज किया गया।

सफर के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को हवा की रफ्तार काफी कम हो गई है। इसी वजह से प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब में पराली भी सामान्य स्तर पर जल रही है। अब अगले दो दिनों तक हवा की गति ऐसी ही बनी रहेगी। ऐसे में प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब ही रहने की आशंका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.