पहले सिवान तो फिर गोपालगंज में हुई हत्या.
Report =pradeep sharma. Gopalganj
बिहार में भले ही सुशासन बाबू की सरकार हो लेकिन अपराधियों का मनोबल सतावे अपमान पर है. यह मैं नहीं कह रहा. बिहार में लगातार हो रही हत्याएं इस बात की तरफ इशारा कर रही है. बिहार में शायद ही ऐसा कोई दिन
न हो जहां गोलियों की आवाज से लोगों की जान न जाती हो.
बीते 49 दिन के अंतराल में फिर एक राजनेता को
बदमाशों ने अपने गोली का शिकार बनाया है. आज से 49 दिन पहले भी गोपालगंज के पड़ोसी सिवान जिले में ओवैसी के पार्टी के जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
सिवान आरिफ जमाल फाइल फोटो
देर शाम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ के समीप स्थित फास्ट फूड की दुकान पर हुई थी. अभी इस घटना को लेकर 50 दिन भी नहीं बीते हैं की गोपालगंज में ओबेसी के पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अब्दुल सलाम एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर तुरकाहां पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। इस बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। पीठ में बाईं तरफ एक गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया। यहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.मृत जिला अध्यक्ष
नगर थाना क्षेत्र के बनकट तकिया गांव के स्व. मोहम्मद हारुन अहमद के पुत्र थे। वे चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया, एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव व सारण प्रभारी, गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवं गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव भी थे.
गोपालगंज अब्दुल सलाम फाइल फोटो
बता दे की गोपालगंज सदर विधायक सुबाष सिंह निधन के बाद नवंबर 2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की कुसुम देवी.सुबाष सिंह की पत्नी. को 70053 वोट मिले थे, जबकि राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट। हार-जीत के बीच अंतर महज 1794 वोट का रहा था। वहीं, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 12214 वोट मिले थे। जिस कारण राजद प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था.
बोले एसपी –
वही इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि
हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। एसआइटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा. बरहाल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.