भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। पांचवे दिन मंगलवार को अंतरिम बजट 2024-25 पर कार्यवाही जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय विधि विषयक कार्य पर चर्चा हुई। को सदन में संशोधन विधेयक लाकर चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग दोनों विभागों को मर्ज किया गया।
बता दें कि सदन में दोनों विभागों को एक करने की सहमति बनी। इसी बीच कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने सदन में सवाल उठाए। कहा कि नर्सिंग की मान्यता कौन देगा? इस प्रश्न पर स्वस्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि मेडिकल बोर्ड बनाकर मान्यता दी जायेगी। वहीं मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 के विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया। ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगाने का विधेयक में प्रावधान होना है। यह GST लगाने का प्रावधान है।
वहीं विपक्ष ने सदन में आरोप लगाते हुए कहा कि इस संशोधन से जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कहा कि इस विधेयक में संशोधन होने से महादेव सट्टा एप जैसे पर रोक लगेगी। विपक्ष ने कहा युवाओं को लत लगेगी, यदि युवा आत्महत्या करेंगे तो यहां बैठे हम सब दोषी होंगे।