भोपाल। आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का पांचवा दिन है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को अंतरिम बजट यानी लेखानुदान विधानसभा में पेश किया था। इस पर मंगलवार को चार घंटे चर्चा होना प्रस्तावित है। इससे पहले सदन में कई मुद्दों पर बहस जारी है।
तो विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे कमल नाथ ने डिनर डिप्लोमेसी को लेकर कहा कि मैंने राज्यसभा के बारे में सोचा भी नहीं, मैं तो हर साल डिनर देता हूं विधायको को, इसमें कोई नई बात नहीं है। बीजेपी को जो सोचना है सोचे। इसके अलावा दिल्ली में किसानों के आंदोलन को लेकर नाथ ने कहा कि आंदोलन करना चाहिए। MSP सबसे बड़ी चीज है, किसानों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण है। सरकार को इसपर विचार करना चाहिए।