गोपालगंज – बिहार में शराब की तस्करी कोई आम बात अब नहीं है. पुलिस की जांच में हर रोज शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद की जाती है. यह अब आम बात हो चुका है. अखबारों के आधा पन्ने शराब की खबरों में ही सुखिया बिटोर रही है. यह पाठकों को भी पता है. भले ही बिहार में शराबबंदी के सात साल पूरे होने को है. लेकिन आलम वही है. लेकिन पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद. बिहार में शराब का लगातार मिलना एक बात साफ करता है कि यह पूरी तरह काली कमाई का जरिया बन चुका है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं
तो आप जान लीजिए की. गोपालगंज की भोरे पुलिस ने जिस शराब लदी कार को जप्त किया है. उस खेप क़ो ढोने वाले कोई और नहीं. बल्कि कुश्ती का राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक सहनी है. जिसने अपने नाम कई मेडल जीते हैं. इतना ही नहीं पुलिस के दर्ज एफआईआर में एक और नाम अशोक सिंह का भी शामिल है. जो जदयू नेता के परिवार से जुड़ा है. क्या है रिपोर्ट-बता दे की स्थानीय थाना क्षेत्र के लाला छापर बाजार में शराब लदी एक मारुति कार को पुलिस ने पकड़ा. इस दौरान गाड़ी में सवार शराब के चारो धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गए.
बता दे की भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि यूपी के खामपार से कुछ लोग शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने गस्त में मौजूद पुलिस पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार को यह जानकारी दी
कि यूपी से कुछ लोग शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद प्रिया रंजन कुमार दलबल के साथ लालाछापर पोखरा पहुंचे और एक संदिग्ध कार को रोका. जिसमें सवार चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 1395 पीस देसी शराब बरामद किया गया. फरार हुए लोगों की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर पश्चिम टोला गांव के शाहरुख अंसारी, लामीचौर मौजा निवासी अशोक सिंह, लुहसी के शमशाद मंसूरी और कुआड़ीडीह गांव का दीपक सहनी शामिल हैं. पुलिस ने चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Ranjit shahi…