Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

PM Modi in Saudi Arabia: पेट्रोकेमिकल परियोजना का हिस्सा होगा सऊदी अरामको, भागेदारी को लेकर भारत उत्सुक

0 35

रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) से सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह सोमवार सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को पीएम मोदी ने अरब न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत अपने कच्चे तेल का लगभग 18% सऊदी अरब से आयात करता है, जो हमारे लिए कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है। अब हम एक करीबी रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें डाउनस्ट्रीम तेल और गैस परियोजनाओं में सऊदी निवेश शामिल होगा।

विकासशील देशों के लिए स्थिर तेल की कीमतें महत्वपूर्ण

उन्होंने आगे कहा कि हम ऊर्जा आवश्यकताओं के महत्वपूर्ण और विश्वसनीय स्रोत के रूप में किंगडम (सऊदी अरब) की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आदर करते हैं। हमारा मानना ​​है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास के लिए, विशेष रूप से विकासशील देशों के लिए स्थिर तेल की कीमतें महत्वपूर्ण हैं। पीएम ने कहा कि सऊदी अरामको भारत के पश्चिमी तट पर एक बड़ी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परियोजना में भाग ले रहा हैं। हम भारत के सामरिक पेट्रोलियम भंडार में अरामको की भागीदारी के लिए भी उत्सुक हैं।

अगले साल G20 समिट की मेजबानी करेगा सऊदी अरब

जी 20 समीट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी अरब असमानता को कम करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं ।मुझे यह जानकर खुशी है कि सऊदी अरब अगले वर्ष जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और भारत 2022 में, हमारी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर।

 

पड़ोस में सामान सुरक्षा चिंताओं को करते हैं साझा

पीएम ने कहा मेरा मानना ​​है कि भारत और सऊदी अरब जैसी एशियाई शक्तियां अपने पड़ोस में समान सुरक्षा चिंताओं को साझा करती हैं। इस संबंध में मुझे खुशी है कि आतंकवाद, सुरक्षा और सामरिक मुद्दों के क्षेत्र में, विशेष रूप से प्रगति में हमारा सहयोग बहुत अच्छा है।

FII फोरम के सत्र में लेंगे हिस्सा

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सऊद से मुलाकात करेंगे। साथ ही दोनों नेता फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशियेटिव (FII) फोरम के तीसरे सत्र में भी शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी की साऊदी अरब के क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी  FII में  हिस्सा लेना वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.