Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

अब फर्स्ट क्लास खेलने वाले क्रिकेटर भी होंगे मालामाल, BCCI अध्यक्ष ने दिए संकेत

0 29

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बनाए गए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। भारत बांग्लादेश के बीच डे नाइट टेस्ट का प्रस्ताव किए जाने के बाद अब गांगुली ने घरेलू क्रिकेटरों के लिए कॉन्ट्रैक के संकेत दिए हैं।

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को संकेत दिया कि जल्द ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लागू की जाएगी। इस नई व्यवस्था से इन क्रिकेटरों को वित्तीय सुरक्षा दी मिल सकेगी।

गांगुली ने कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता है और वह मैच फीस में बढ़ोत्तरी चाहते हैं। देश के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तरह घरेलू क्रिकेटरों के लिए भी भुगतान का सुव्यवस्थित ढांचा होना चाहिए।

बीसीसीआइ अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लेकर आएंगे। हम नई वित्त (उप) समिति को करार व्यवस्था तैयार करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी चार पांच दिन ही हुए हैं और बीच में दीपावली की छुट्टी थी। मैं दो सप्ताह में सब कुछ आकलन करूंगा और आगे के बारे में फैसला लूंगा। काफी काम चल रहा है।

फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर को सालाना 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। हर प्रथम श्रेणी मैच के लिए 35000 प्रतिदिन मिलते हैं। बीसीसीआइ को प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले सकल राजस्व का 13 प्रतिशत घरेलू क्रिकेटरों में बांटा जाता है।

भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मिलता है कॉन्टैक्ट

भारत की तरफ से इंटरनेशनल मैच में खेलने वाले क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। इस वक्त बीसीसीआई खिलाड़ियों को चार तरह के कॉन्ट्रैक्ट के दायरे में रखती है। ग्रेड ए प्लस, ए, बी और सी के दायरे में भारत की तरफ से इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी आते हैं। इन कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 7 करोड़, 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.