मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे को गुरुवार को सदन में शिवसेना का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी नेता आदित्य ठाकरे ने रखा। खुद ठाकरे का नाम भी इस पद के लिए चर्चा में था। दादर इलाके में स्थित पार्टी दफ्तर ‘सेना भवन’ में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिंदे के नाम की घोषणा की गई।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे अपने बेटे को शिवसेना विधायक दल का प्रमुख बनाए जाने के इच्छुक नहीं थे। वहीं शिवसेना शाम को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। हालांकि नेताओं का कहना है कि वे राज्य में सूखे की स्थिति को लेकर राज्यपाल से मिल रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने शिवसेना को सीएम पद ऑफर किया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर शिवसेना उनके साथ गठबंधन करती है तो हम उनको सीएम पद देंगे।