Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

सीएम योगी ने कहा, बिजली चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगा रोकें लाइन हानियां, प्रीपेड मीटर से ही हो आपूर्ति

0 34

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग को बिजली चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाकर लाइन हानियां घटाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कार्य योजना बनाकर तेजी से कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए योगी ने बिजली इंजीनियरों के साथ ही नेताओं, अफसरों के आवास और विभागीय भवनों में प्रीपेड मीटर के जरिए ही बिजली की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियां गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही हैं। इसका प्रमुख कारण जहां बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश न लग पाना है वहीं नेताओं, अफसरों और सरकारी विभागों द्वारा बिजली के बिल का 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान न करना भी है। ऐसे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित न होने पाए इसके लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री ने बैठक की। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ ही मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

लाइन हानियां अब भी 20 फीसद से अधिक होने पर मुख्यमंत्री ने बिजली चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए कार्य योजना तैयार कर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब बिजली खरीदने के लिए एडवांस में भुगतान करना पड़ता है। नेताओं, अफसरों व विभागों पर ही 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने बिजली के सरकारी बकाए का भुगतान सुनिश्चित करने के साथ ही अब प्रीपेड मीटर के माध्यम बिजली अभियंताओं, अधिकारियों, नेताओं व विभागों को बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 15 नवंबर को खुद अपने आवास पर प्रीपेड मीटर लगवाने के साथ ही शक्ति भवन सहित अन्य बिजली विभागों के दफ्तरों, इंजीनियरों व अधिकारियों के यहां भी पहले-पहल प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। नेताओं, अफसरों और सभी कार्यालयों में भी प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे ताकि बिल की राशि एडवांस में आ जाए और वसूली का झंझट ही न रह जाए। शर्मा ने बताया कि एक लाख प्रीपेड मीटरों के ऑर्डर दे दिए गए हैैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 75 विशेष थाने में से अब तक 68 खुल चुके हैं। बिजली चोरी पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.