नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 4 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। आपको बता दें कि मामला तेंदूखेड़ा के कचरा कोना गांव का है। किसान देवेंद्र पटेल से नामांतरण के मामले में पटवारी नंदकिशोर कौरव ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान लोकायुक्त टीम के पास पहुंचा और इस पूरे मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद जब पटवारी किसान से 4 हजार रुपए की पहली किस्त ले रहा था। तब लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आपको बता दें कि पटवारी किसान से गाडरवारा के शासकीय अस्पताल रोड़ पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
इस मामले में लोकायुक्त टीम का कहना है कि पीड़ित किसान देवेंद्र पटेल से जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत पर पटवारी को पकड़ लिया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी पटवारी से पूछताछ की जा रही है।