Report -pradeep sharma. Gopalganj.
बिहार के गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलक झपकते बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही पुलिस ने उसके निशान देही पर चोरी की 6 बाइको को भी बरामद कर लिया है.
पूरी कार्रवाई भोरे पुलिस ने थाना इलाके के दो स्थानों पर की है. बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि चोरी की बाइक की डिलीवरी भोरे थाना इलाके के हुसेपुर में होने वाली है. सूचना संकलन के बाद भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार अपर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ बाजार पहुंचे. और वाहनों की तलाशी तेज कर दी. इसी बीच शातिर बदमाश अपनी बाइक लेकर बाजार पहुंचा और पुलिस को देख वह भागने लगा.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेरा बंदी कर उसे दबोच लिया. जब थानाध्यक्ष ने उसके बाइक के पेपर की मांग की तो बाइक चोरी की निकली. वही कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो उसके घर से पांच और चोरी की बाइक बरामद किया.वही इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता
ने भोरे थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते कुछ माह से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसको लेकर पुलिस एक्शन मोड पर काम कर रही थी. इसी बीच यह सूचना प्राप्त हुई की भोरे थाना इलाके में चोरी की बाइक की डिलीवरी होने वाली है. सूचना संकलन के बाद पुलिस के द्वारा जाल बिछाया गया. जिसमें शातिर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया शातिर बदमाश स्थानीय थाना इलाके के रकवा गांव निवासी पप्पू मियां का पुत्र गब्बू मियां उर्फ आशिक अंसारी है. पुलिस ने इसके पास से 6 चोरी की बाइक को बरामद किया है. और इसका आपराधिक इतिहास
खघाला जा रहा है.