गोपालगंज -AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया हत्याकांड का लाइनर और हथियार सप्लायर हथियार के साथ गिरफ्तार..
Report -pradeep sharma. Gopalganj.
गोपालगंज.असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया हत्याकांड मामले में
गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
पुलिस ने हत्याकांड के लाइनर और हथियार सप्लायर को
कार्बाइन और सेमी ऑटोमेटिक राइफल और एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दे की गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी नगर थाना इलाके के तकिया बनकट गांव में घूम रहे हैं. सूचना संकलन के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडी पीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी करते हुए असलम मुखिया हत्याकांड का लाइनर दीपक उपाध्याय को एक लोडेड देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लाइनर से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसके निशान देही पर मो० फैसल के घर छापेमारी कर एक लोडेड कारवाईन, सेमी ऑटोमेटिक राईफल तथा 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. कांड में गिरफ्तार किया गया लाइनर
मीरगंज थाना इलाके के साहेबचक गांव निवासी स्वर्गीय शिव शंकर उपाध्याय का पुत्र दीपक उपाध्याय है. तो हथियार सप्लायर नगर थाना के तकिया बनकट गांव निवासी समसूल हौदा का पुत्र मोहम्मद फैसल उर्फ तौफिक है. वही गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों पर जिले के अलग-अलग थानो में में एक दर्जन संगीन मामले दर्ज है.
12 फरवरी को तुरकहा में गोली मारकर हुई थी हत्या.
नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की शाम वे बाइक से थावे जंक्शन पर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के बयान पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.