निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हैपी मैरिड कपल्स में से एक हैं। यूं तो दोनों हमेशा ही खुश नजर आते हैं, लेकिन ये दोनों सितारे अपनी पर्सनल लाइफ में हैल्थ इशूज से भी जूझ रहे हैं। प्रियंका ने कुछ समय पहले ही यह साझा किया था कि उन्हें अस्थमा है। वहीं निक जोनस छोटी उम्र से ही टाइप-1 डायबीटीज से जूझ रहे हैं। अब सिंगर ने अपनी इस बीमारी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है।
निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी, उससे लड़ाई और दूसरों का हौसला बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। 14 साल पहले आज ही के दिन मुझे टाइप 1 डायबीटीज होने के बारे में पता चला था। इसी एक्सपीरियंस ने मुझे अपनी हैल्थ के प्रति ध्यान देना सिखाया, जैसे वर्कआऊट करना, अच्छा खाना और हमेशा ब्लड शुगर व इंसुलिन के बारे में ध्यान रखना।
बाहर से दिखाई न देने वाली बीमारी से जूझने पर कैसा महसूस होता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, यही वजह है कि टाइप 1 डायबीटीज जैसी बीमारी से पीड़ित होना अकेलेपन का अनुभव करवाता है। मैं अपने फैन्स और परिवार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमेशा मुझे पूरा सपॉर्ट दिया।