वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट ने पाकिस्तान की अफगानिस्तान में चल रही नापाक हरकतों का खुलासा किया है। कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में काबुल एक कमजोर सरकार चाहता है। अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दशकों से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एक सक्रिय लेकिन नकारात्मक भूमिका निभाई है।
अफगानिस्तान पर अपनी ताजा रिपोर्ट मे स्वतंत्र और द्विदलीय कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया है।अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसने कई दशकों तक अफगानिस्तान में नकारात्मक भूमिका निभाई है।
सीआरएस, जो समय-समय पर महत्व के मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार करता है। उसके मुताबिक, ‘पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां, अफगान विद्रोही समूहों, विशेष रूप से हक्कानी नेटवर्क, एक अमेरिकी-नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) से संबंध बनाए रखती हैं, जो तालिबान का एक आधिकारिक, अर्ध-स्वायत्त घटक बन गया है।’