अजीत कुमार
भोरे बाजार में संचालित हो रहे फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। बताया जाता है कि सीओ अनुभव राय को सूचना मिली थी कि भोरे चारमुहानी से पश्चिम मोती महल में एक फर्जी डॉक्टर अपना क्लीनिक चला रहा है। इस सूचना पर उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी की तो पता चला कि एक दवा का दुकानदार जिसको केवल दुकान चलाने का लाइसेंस प्राप्त है, वह बच्चों का इलाज भी स्वयं ही कर रहा है।मौके से शिशुओं के इलाज से संबंधित कई उपकरणों के साथ ही बाहर में प्रचार के लिए लगाए हुए होल्डिंग्स को जब्त कर लिया गया।सीओ अनुभव राय ने बताया कि दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है कि उसे केवल दवा की दुकान चलाने का लाइसेंस प्राप्त है। वह केवल दुकान ही चलाए।भविष्य में इलाज करने की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।