भोपाल। झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। आपको बता दें की रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। यहां पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग की और मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया गया था। बताया जा रहा है कि आरपीएफ ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक द्वारा यात्रा करते समय बताया गया था की ट्रेन में बम है।
जिसके बाद तत्काल रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और युवक को पकड़ा गया है। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने कोच को पूरी तरह से चेक किया। हालांकि ट्रेन में बम होने की खबर झूठी निकली। जिस युवक ने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाई थी उस युवक से पूछताछ की जा रही है।