जबलपुर। तापमान में लगातार कमी आ रही है । दो दिन पूर्व यह 39 डिग्री सेल्सियस रहा ताे वहीं गुरुवार को यह 37 डिग्री पर आकर थम गया। अभी तक तापमान में कमी दर्ज की गई है, बावजूद इसके गर्मी का अहसास कम नहीं हुआ है। तेज और गर्म हवाओं ने गर्मी की मौजूदगी बरकरार रखी है।
आने वाले दिनों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक आ सकता है
मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक आ सकता है। इसके साथ ही संभावना जताई गई है कि तेज गर्मी के साथ हीट वेव, बारिश और ओले का दौर भी जारी रहेगा। गुरुवार को जबलपुर का अधिकतम तापमान 37. 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि पिछले साल अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया।
तापमान में गर्मी आने के बाद भी सुबह से ही बढ़े हुए तापमान का असर दिखाई दे रहा था। दोपहर तक धूप की तपन बढ़ने से सड़के सूनसान हो गईं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मई महीने में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इस वजह से तीसरे और चौथे सप्ताह में ओले-बारिश का दौर भी बन सकता है। मई के पहले सप्ताह में मौसम का मिला-जुला असर रहेगा। 1 से 4 मई तक तेज गर्मी पड़ेगी। फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर एक-दो दिन बाद देखने को मिल सकता है। 10 मई तक पारे में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन इसके बाद भीषण गर्मी पड़ेगी।