जीतू पटवारी ने एक बार फिर नोटा को वोट डालने की अपील की, कहा- प्रजातंत्र में प्रजा जरूरी है ये बताने के लिए वोट करें
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में जाने के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन कांग्रेस ने मैदान में न होते हुए हौसला नहीं छोड़ा है। बल्कि वोट फोर नोटा अभियान छेड़कर भाजपा के लिए मुसिबतें खड़ी कर दी है। आलम यह है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय भी नोटा को लेकर बयानबाजी कर चुके हैं। इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक बार फिर इंदौरवासियों से नोटा को वोट डालने की अपील की है। जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रजातंत्र में प्रजा जरूरी है ये बताने के लिए वोट करें।
जीतू पटवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि इंदौर के मतदाताओं, परिस्थितियां कह रही है कि इंदौर की जनता राजनीतिक स्वच्छता के लिए वोट करे, जनप्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाने के लिए वोट करे, दलबदलुओं को सबक़ सिखाने के लिए वोट करे, इंदौर का शीश उठाने के लिए वोट करे, अपने वोट की ताक़त बचाने के लिए वोट करे, प्रजातंत्र में “प्रजा” ज़रूरी है ये बताने के लिये वोट करे। नोटा भी एक क़ानून प्राप्त विकल्प/शक्ति है, समझदारी से उपयोग करें और ख़रीद फ़रोख़्त के खिलाफ अपना सबसे बड़ा फ़ैसला सुनायें।