जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के अस्पताल अधीक्षक के घर में शुक्रवार की शाम को एक संदिग्ध युवक घुस गया। संदिग्ध पहले कुछ देर तक घर के बाहर बैठा रहा। उसके बाद घर का दरवाजा खोलकर अंदर गया। वह अंदर तक पहुंच पाता उससे पहले ही स्वजन की नजर संदिग्ध पर पड़ गई। उनके आने की कदमों की आहट पाते ही युवक घर से बाहर निकल गया। आंगन में जाकर बैठ गया।
संदिग्ध युवक को जैसे-तैसे घर से बाहर खदेड़ा
अस्पताल अधीक्षक ने संदिग्ध युवक को जैसे-तैसे घर से बाहर खदेड़ा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में गढ़ा पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टतया मामला रैकी का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद मेडिकल आवासीय परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
इधर-उधर देखने के बाद घर के दरवाजे को खोला और अंदर प्रवेश कर गया
अस्पताल अधीक्षक डा. अरविंद शर्मा मेडिकल कालेज के चिकित्सक आवासीय परिसर में पी-1 क्वार्टर में स्वजन के साथ निवास करते हैं। शुक्रवार की शाम को अधीक्षक स्वजन के साथ घर पर थे। शाम को लगभग 5:50 बजे एक संदिग्ध युवक उनके आवासीय परिसर में घुसा। कुछ देर तक इधर-उधर देखने के बाद घर के दरवाजे को खोला और अंदर प्रवेश कर गया। अगले कमरे में अधीक्षक की बेटी थी।
आवाज देने पर संदिग्ध घर से तुरंत बाहर निकल गया
दरवाजे की आवाज सुनकर उसने देखा तो कोई नजर आया। बेटी ने तुरंत पिता को आवाज दी। इस पर संदिग्ध घर से तुरंत बाहर निकल गया। पीछे-पीछे अधीक्षक और उनकी पत्नी भी निकली। उन्होंने उसे बाहर किया। इस दौरान पूछताछ में संदिग्ध युवक ने अपना नाम शिवम सोनी बताया। आने का कारण पूछने पर कहा कि यहां आने का आदेश मिला था। आदेश किसने दिया यह पूछने पर गोल-मोल उत्तर देने लगा। संदिग्ध गतिविधि प्रतीत होने पर पुलिस को जानकारी दी गई है।
मेडिकल में चिकित्सक आवासीय परिसर चारदीवारी से घिरा नहीं
मेडिकल में चिकित्सक आवासीय परिसर चारदीवारी से घिरा नहीं है। हर ओर से खुला होने के कारण दिन भर असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। कई बार अनजान लोग घूमते रहते हैं। इसके कारण आवासीय परिसर में रहने वाले चिकित्सक एवं उनके स्वजन सुरक्षा को लेकर आशंकित रहते हैं। शुक्रवार की घटना में संदिग्ध युवक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध युवक चोर हो सकता है। घर के बाहर सूनसान देखकर चोरी के लिए रैकी करने के लिए वह घर पर गया हो।