कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट सामने आए हैं जिन पर ध्यान देते हुए वैज्ञानिकों द्वारा कई तरह के शोध भी किए जा रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कोटिंग तैयार कर ली है, जिसे अगर किसी कपड़े पर लगाया जाए तो कोरोना को 90 फीसदी तक बेअसर किया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस कोटिंग में ऐसे मालीक्यूल मौजूद हैं जिस पर जब लाइट पड़ेगी तो ऑक्सीजन के स्टर्लाइजिंग स्वरूप रिलीज़ होंगे। दावा किया जा रहा है कि भविष्य में इस कोटिंग को एंटीवायरल स्प्रे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह कोटिंग इंसानों के लिए सुरक्षित है क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबायल खूबियां भी दी गई हैं जोकि इंसानों पर इसका कोई गलत असर नहीं पड़ने देती हैं। इसके अलावा ये माइक्रोब्स कपड़े से चिपकते भी नहीं हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि सूती, पालीएस्टर, डेनिम और सिल्क जैसे कपड़ों पर इस कोटिंग का इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में कोरोना के खतरे को भी काफी कम किया जा सकता है।