
लेट्स इंस्पायर बिहार चैप्टर नालंदा का प्रारंभिक बैठक आज नालंदा के ऐतिहासिक धरती पर दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को बिहार शरीफ के आईएमए हॉल में संपन्न हुआ | बैठक में लेट्स इंस्पायर बिहार क्या है उसका लक्ष्य क्या है इस बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों के साथ जानकारी शेयर भी किया गया |लेट्स इंस्पायर बिहार चैप्टर नालंदा के प्रारंभिक बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए , लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक , मार्गदर्शक बिहार के पुलिस महानिरीक्षक वर्तमान में विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार श्री विकास वैभव जी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किए लेट्स इंस्पायर बिहार चैप्टर नालंदा के बैठक में युवाओं में बेहद उत्साह देखा गया बैठक को सफल बनाने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार के बेगूसराय से श्री प्रभाकर राय जी भागलपुर से श्री कुमार जी का आगमन हुआ और उनका अनुभव भी बैठक में उपस्थित लोगों को प्राप्त हुआ बैठक में श्री विकास जी की बातों को सुनकर उपस्थित युवाओं और सामाजिक संगठन के लोगों में बेहतर ऊर्जा का संचार हुआ भारी तादाद में लोग लेट्स इंस्पायर बिहार चैप्टर नालंदा से जुड़ने के इच्छुक हुए बैठक के अंत में उपस्थित लोगों के बीच लेट से इंस्पायर बिहार चैप्टर नालंदा के तरफ से फलदार वृक्ष का वितरण किया गया | बैठक का आयोजन श्री रघुवंश कुमार , प्रशांत कुमार , निशिकेत कुमार के नेतृत्व में संपन्न कराया गया | आज के इस बैठक में श्री राजीव प्रसाद सिंह , श्री कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया , डीपीएस नालंदा के प्रिंसिपल सुभमय कुंडू , श्रीमती दामिनी नारायण सिंह , राजकुमार उर्फ डब्लू भैया , रजनीकांत सिन्हा , विकास कुमार मेघल , राकेश ऋतुराज , जयंत सिंह , शशिकांत कुमार टोनी , रिशु कुमार , सुबोध सिंह , अमित कुमार , राजेश रंजन , सोनू कुमार हिंदू , कुंदन कुमार , कुमार गौरव , गुंजन कुमार नालंदा रग्बी टीम इत्यादि लोग उपस्थित रहे |