मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है. रक्षाबंधन प्रेम, स्नेह और बंधुत्व का त्यौहार है. रोजगार के अवसरों में बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी. आगामी 10 अगस्त को सभी लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपये अतिरिक्त दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर राखी के पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है. प्रदेश में पूरे सावन हम रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया. साथ ही बाल सखा सुदामा प्रसंग सुनाने वाली सीएम राइज स्कूल दमोह की छात्राओं को पुरूस्कृत किया.
जबेरा को बनाया जाएगा नगर परिषद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दमोह जिले के जबेरा में लाड़ली बहना उत्सव सह उपहार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने दमोह जिले के प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत तेंदूखेड़ा जामूनखेड़ा अजितपुर से अभाना पाटन मार्ग पर 4.5 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का सिंगल क्लिक के माध्यम से लोकार्पण किया. विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये. जबेरा मंडी परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत सप्तपर्णी का पौधा रोपा.
केन-बेतवा लिंक परियोजना से बदलेगी बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है. केन-बेतवा सिंचाई परियोजना के माध्यम से दमोह जिले की व्यारमा नदी को जोड़कर सम्पूर्ण क्षेत्र को पानी से लबालब किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में आनंद की वर्षा होगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परियोजना के लिए मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश को 45-45 हजार करोड़ रूपये मिलेंगे. परियोजना से सम्पूर्ण बुंदेलखंड के जिलों में पानी लाकर क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने का एक बड़ा अभियान चलेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर में सितंबर माह में इन्वेस्टर मीट होगी. प्रदेश के सभी जिलों को साधन संपन्न बनाने के प्रयास जारी है, प्रत्येक जिले में उद्योग धंधों का जाल बिछाया जायेगा, जिसमें बहनों को भी रोजगार मिलेगा.
लाड़ली बहनों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और लाड़ली बहनों को उपहार दिये. इसके पूर्व रक्षाबंधन की थीम पर सावन उत्सव पर केन्द्रित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में किए गए साज-सज्जा युक्त झूलों के पास जाकर लाड़ली बहनों को झूला झुलाया. लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को वृहद राखी भेंट की और राखी बांधी. बहनों ने मुख्यमंत्री को आभार पाती भेंट कर शुभकामनाएं दी.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आज विपरीत परिस्थितियों के बाद भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव आप सबके बीच में आए हैं, हम उनका हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि आज सावन में पानी की झड़ी लगी हुई है और भगवान आपके लिए आशीर्वाद स्वरुप भरपूर बारिश कर रहे हैं.
मंत्रियों ने की सरकार की पहल की प्रशंसा
वहीं संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के जो प्रयास हैं उसके लिए लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने का कार्यक्रम भी रहेगा. उन्हें सम्मान देने का और 1250 रूपये की राशि लाड़ली बहनों के खाते में सरकार डाल ही रही है. इस रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री 250 रूपये रक्षाबंधन का तोहफा लाड़ली बहनों को देने वाले हैं. उनका हम जबेरा विधानसभा की धरती पर स्वागत और अभिनंदन करते हैं.
पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा कि कैन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से हटा की व्यारमा नदी पर डेम बना दिया जाए. जिससे हटा शहर तथा संपूर्ण दमोह में पानी की समस्या खत्म होगी और पूरी जमीन सिंचित होगी. सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश के लिए एक शुभंकर सिद्ध हो रहे हैं. उन्होंने आते ही 29 लोकसभा सीटों में से 29 लोकसभा सीट जीती. उन्होंने प्रधानमंत्री एंबुलेंस सेवा शुरू कर प्रदेशवासियों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की पहल शुरू की है.