महाराष्ट्र में पिछले करीब एक महीने से चल रही सियासी रस्साकशी के खत्म होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद कांग्रेस और राकांपा ने खुलकर ऐलान कर दिया है कि वे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं इसी बीच शिवसेना ने भी वीरवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखाकि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है और 21 दिनों से चल रही अस्थिरता जल्द समाप्त होगी। पार्टी ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एकसाथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे। वहीं इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी।
बता दें कि 24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहली बार है कि कांग्रेस और राकांपा ने खुलकर यह घोषणा की है कि वे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हममहाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने की आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनों पार्टियों की सरकार के गठन के बारे में घोषणा की जाएगी।