ग्वालियर: मध्यप्रदेश के विजयपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में कांग्रेस की एक बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों की नामों की चर्चा की गई। इस बैठक में PCC चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक फूल सिंह बरैया शामिल हुए। इन नेताओं के कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ नामों को लेकर रायशुमारी की।
कांग्रेस की बैठक में जिन नामों पर चर्चा की गई, उनमें मुकेश मलोत्रा, छोटेलाल सेमरिया, महेश कुशवाह, अतुल सिंह चौहान और बैजनाथ कुशवाह के नाम शामिल है। हालांकि इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। विजयपुर उपचुनाव को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि अब माइक्रो लेवल पर चुनाव लड़ा जाएंगाय़ रामनिवास रावत के खिलाफ माहौल है।
रामनिवास को 6 बार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिताया, लेकिन उन्होंने अपने और अपने परिवार के फायदे के लिए बीजेपी ज्वाइन कर ली।