इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया झंडावंदन, स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं..
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडा वंदन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव का संदेश सुनाया और उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर सरकार लगातार कार्य कर रही है।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी, आरएपीटीसी मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं, इसमें जिला पुलिस बल (पुरुष) जिला पुलिस बल (महिला) और सीमा सुरक्षा बल, शौर्य दल प्रमुख रूप से शामिल हैं।