संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में बोले सीएम शिवराज- संत रविदास के नाम पर होगा भोपाल का ग्लोबल स्किल पार्क

भोपाल। राजधानी के नरेला शंकरी क्षेत्र में आकार ले रहा विश्वस्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास महाराज के नाम पर होगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को की। वे संत रविदास मंदिर बरखेड़ा पठानी में आयोजित संत के जन्म दिवस समारोह को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना भी शुरू की जाएगी। जिसका संचालन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम करेगा। मुख्यमंत्री ने बरखेड़ा पठानी स्थित संत के मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर कहा कि समाज के साथ मिलकर निर्णय लेंगे। ज्ञात हो कि सरकार के साथ भाजपा ने भी जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संत का जन्म दिवस मनाया है।
कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना से पीड़ित हूं। दूसरी कोई बीमारी होती तो मैं नहीं रुकता। ये कार्यक्रम राजनीतिक कर्मकांड नहीं है। श्रद्धा का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संत को याद किया और उनके भजन गाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऐसा चाहूं राज्य मैं मिले सभै को अन्न्” ये हमारा आदर्श वाक्य है। सरकारी सेवा में बैकलाग के पद भरे जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल संत रविदास के अनुयायी संतों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, विधायक कृष्णा गौर सहित अन्य नेता ने संबोधित किया।
युवाओं को 25 लाख का कर्ज उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं …

– निर्माण इकाई के लिए एक से 50 लाख तक के लोन की गारंटी सरकार लेगी। पांच प्रतिशत ब्याज सरकार भरेगी।
– युवा खुद का काम शुरू करें, सरकार सर्विस सेक्टर व रिटेल ट्रेड के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन दिलाएगी।
– दीनदयाल रसोई का विस्तार करेंगे। प्रदेश में सबको अन्य से आवास तक मिले। – झोपड़ी में किसी को नहीं रहने दिया जाएगा। पक्के मकान बनाकर देंगे।
– सेना एवं पुलिस में भर्ती के लिए प्रशिक्षण की अलग से व्यवस्था करेंगे।
– उधर गुणवत्ता के स्कूल खोलने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग की सामाजिक संस्थाओं को भूमि और आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
– शहरों में विकास प्राधिकरणों को कई बार प्लाटों के खरीदार नहीं मिलते हैं। ऐसे प्लाटों को तीन बार की कोशिश के बाद छोटे कर अजा वर्ग को दिए जाएंगे।
– प्रदेश में डा. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना शुरू होगी। कम लागत के उपकरण और कार्यशील पूंजी के लिए एक लाख रुपये तक का कर्ज देंगे।
– मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना शुरू होगी। इसके तहत अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
– Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 16 Feb 2022
CM Madhya Pradesh
– CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 16 Feb 2022
Shivraj Singh Chouhan- Emotional Video
– Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 16 Feb 2022
Shivraj Singh Chouhan
– Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 16 Feb 2022
CM Madhya Pradesh
– CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 16 Feb 2022
Shivraj Singh Chouhan- Emotional Video
– Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 16 Feb 2022