प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की बदली फोटो, 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर देश को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की फोटो बदली है। प्रधानमंत्री ने अपनी फोटो के माध्यम से देश को 100 करोड वैक्सीन लगाने के लिए बधाई दी है। फोटो में हमारे राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के रंगों को भी देखा जा सकता है। बता दें कि 21 अक्टूबर 2021 को देश ने कोरोना के खिलाफ लगाई जा रही कोरोना वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस एहतिहासिक रिकार्ड के लिए देशभर के तमाम नेताओं ने देश को बधाई दी है।
PM मोदी ने आज देश को किया संबोधित
बता दें कि देश में टीकाकरण की शुरुआत के मात्र 9 महीनों बाद ही 21 अक्टूबर 2021 को टीके की 100 करोड़ डोज का लक्ष्य हासिल किया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण के मुद्दें पर बातचीत करते हुए कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है।

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारत का टीका अभियान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जीता जागता उदाहरण है। वैक्सीनेशन के दौरान कोई भदेभाव नहीं हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए। 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी
पिछले 24 घंटे में दर्ज 15,786 नए मामले, गई 231 लोगों की जान
इस बीच देश में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 15,786 ताजा मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 24 घंटे में 231 लोगों की मौत हुई है।