
इंदौर | के सांसद शंकर लालवानी की सक्रियता किसीसे छिपी नहीं है l ख़ास कर सोशल मीडिया पर हर छोटी से छोटी खबर को वे दिखाते जरूर है। लालवानी कोरोनाकाल में सक्रिय सांसद का सम्मान पा चुके हैं। वे नगर निगम की बैठक से लेकर हर जगह सरकारी आयोजनों में बतौर सांसद अपनी भूमिका का निर्वाहन ज़रूर करते है l किन्तु इंदौर में आज एशिया के सबसे बड़े कचरे से सीएनजी प्लांट का श्रेय में मात खा गये। नईदुनिया के पत्रकार उज्ज्वल शुक्ला, ने अपने कालम में लिखा है कि वे शहर में काफी सक्रिय भी रहते हैं। पिछले दिनों के कुछ मामलों को देखा जाए तो सांसद जी मजमा लूटने में सबसे आगे रहे थे। इंदौर को स्वच्छता का पुरस्कार मिला तो ट्राफी लेने वे ही गए। स्वच्छता का पंच सफाईकर्मियों, जनता और निगम अधिकारियों के प्रयास से लगा, पर वाहवाही सांसद जी के खाते में जमा हो गई थी।
अब शहर में बने सीएनजी प्लांट का श्रेय भी सांसद जी लेना चाहते थे, वे पीएम को आयोजन का न्योता भी दे आए थे, पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते भले ही सीएम इस आयोजन में वर्चुअल शामिल होंगे, पर कार्यक्रम की पूरी कमान मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने हाथ में ले रखी है। ऐसे में संसद जी अब सिर्फ कार्यक्रम के एक अतिथि बनकर रह जाएंगे।