
देश के शेयर बाज़ार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच प्रमुख सूचकांक लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान 686.96 अंक के दायरे में घूमने वाला सेंसेक्स अंत में 59 अंक के नुकसान के साथ 57,833 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी दिनभर के कारोबार में 161.6 अंक के दायरे में घूमा। अंत में यह भी 28 अंक की गिरावट के साथ 17,276 पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और दुनिया के सेंट्रल बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति सख्त करने की आशंका को देखते हुए बाज़ार में कारोबारियों और निवेशकों का मूड फीका बना रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स में 319.95 अंक (0.55%) और निफ्टी 98.45 अंक (0.57% ) कमज़ोरी देखने को मिली।