
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर जारी अनिश्चितता और लाइट स्वीट क्रूड की मांग बने रहने से कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी का रुख है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ब्रेंट क्रूड के दाम बुधवार को 3.14 डॉलर (3.22%) बढ़कर 100.795 डॉलर बैरल पर पहुंच गए। यह 7 वर्ष 5 माह में सबसे ऊंची कीमत है। इसके बावजूद 3 महीने से ईंधन के कीमतें नहीं बढ़ी हैं। वहीं, 11 जुलाई, 2008 कोट क्रूड रिकॉर्ड 147.02 डॉलर बैरल पर था। विश्लेषकों के मुताबिक मार्च में यूपी सहित 5 राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल – डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं। डेलॉय टच तोहमात्सू इंडिया के पार्टनर देबाशीष मिश्रा ने हाल ही में कहा था 10 मार्च को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनियां पेट्रोल- डीजल के दाम में 11 रुपए लीटर तक बढ़ा सकती हैं।