
मराठा पैनल द्वारा शिवजी महाराज को माल्यार्पण कर सम्मान समारोह किया गया
मराठा पैनल मित्र मंडल द्वारा कल छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म जयंती पर शिवाजी महाराज को माल्यार्पण किया जिसमे विश्व हिंदू परिषद के बद्रीनाथ जिले जिला प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं जी चिंटू जी चौकसे , गब्बर पावर सभी उपस्थित रहे। आयोजक :- कुणाल शिंदे & कृष्णा वाघ एंड मराठा पैनल