NIA का खुलासा, दिल्ली-मुंबई समेत कई बड़े शहरों को दहलाने की साजिश रच रहा दाऊद, हिट लिस्ट में कई बड़े नेता

दाऊद-गैंग की एक साजिश की खबर भारतीय खुफिया एजैंसियों के हाथ लगी है। नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) ने अपनी एफ.आई.आर. में इस साजिश का जिक्र किया है। एन.आई.ए. के मुताबिक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद ने भारत में हमलों के लिए एक स्पैशल यूनिट बनाई है जिसके निशाने पर बड़े नेता और हस्तियां हैं।
एफ.आई.आर. के मुताबिक दाऊद अपनी स्पैशल यूनिट के जरिए भारत में हमले करना चाहता है और उसका फोकस दिल्ली और मुंबई हैं। यहां के बड़े नेता और बड़ी हस्तियां उसके टार्गेट हैं। दाऊद विस्फोटक और घातक हथियारों से लैस इस यूनिट के जरिए भारत के कई इलाकों में हमले करना चाहता है। जांच एजैंसी के मुताबिक इन हमलों का मकसद भारत के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़काना है।