
छपराः बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के कल्याणपुर गांव में आई एक बारात से खाना खाकर गांव की एक बच्ची अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान एक सुनसान जगह पर गांव के ही कुछ युवक उसे उठा कर एक बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे जिन्हें देखकर चारों युवक वहां से भाग निकले।
सूत्रों ने बताया कि मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।