
नासिर बेलिम,उज्जैन। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का सनीसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना भेरुगढ़ में पदस्थ एसआई पर दुष्कर्म का मामला थाना चिमनगंज में दर्ज हुआ है। आरोपी का नाम विकास देवड़ा बताया गया है। रतलाम निवासी महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर अवैध संबंध बनाया था। पीडि़त महिला ने आज थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।