आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने इस चिट्ठी में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में लिखा है. केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलकर चर्चा करने का समय मांगा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि कानून व्यवस्था आम आदमी पार्टी के अधीन है, लेकिन हमें इससे जुड़े मसलों पर गृह मंत्री से भी चर्चा करनी है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है. भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध सबसे ज्यादा है. ऐसे में देश में पहले नंबर पर है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हत्या के मामलों में भी दिल्ली फर्स्ट रैंक पर है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आए दिन हत्या और लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है. दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं.
स्कूल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एयरपोर्ट और स्कूल को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है. पूरी दिल्ली के लोगों का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है. मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है. दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने का एक और ईमेल सामने आया है.
आरके पुरम डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने का ईमेल मिलने के बाद अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी. स्कूल में बम होने की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की ये दूसरी बार धमकी मिली है. ईमेल के जरिए दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की कुल तीन बार धमकी मिल चुकी है.