रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की नगर परिषद बाड़ी में कार्यरत नगर पालिका सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा, शुभम जैन कंप्यूटर ऑपरेटर और जय कुमार को लोकायुक्त पुलिस टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत घूस लेते हुए पकड़ लिया है। नपा सीएमओ शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित एक अन्य आरोपी को जोन 1 भोपाल स्थित बापू की कुटिया से रिश्वतखोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने बताया कि 3 लाख 40 हज़ार रुपए की अमानत राशि निकालने के बदले में मांगी गई थी एक लाख की राशि।
भोपाल निवासी ठेकेदार राजेश मिश्रा की शिकायत पर लोकायुक्त टीम भोपाल द्वारा यह कार्रवाई की गई है। शमशान घाट निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अमानत राशि निकालने के बदले में रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला सहित पांच सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिससे जिलेभर के घूसखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।