
अजित श्रीवास्तव।
गोपालगंज। गोपालगंज जिले के भोरे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विद्यालय परिसर में बने भवन से सामग्री की चोरी करते हुए रंगे हाथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है की मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के बाद विद्यालय बंद कर शिक्षक अपने घर चले गए। इसी बीच स्कूल में सन्नाटा देख, भोरे थाना इलाके के पंडित पूरा गांव निवासी जितेंद्र राम का पुत्र मुकलेश राम थाना इलाके के रेडवरिया तिवारी राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचा। और विद्यालय परिसर भवन के अंदर घुस सामग्री की चोरी करने लगा। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्यालय के गार्ड रामप्रवेश कुशवाहा को दी। सूचना मिलने के बाद रामप्रवेश कुशवाहा दौड़े हुए। विद्यालय परिसर पहुंचे तो नशे में धुत मुकलेश सुरक्षा गार्ड पर चाकू से वार कर दिया, और विद्यालय से भाग जाने की धमकी देने लगा, इसी बीच गार्ड ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार चोर का जब पुलिस ने मेडिकल जांच भोरे रेफ़रल अस्पताल ले जाकर कराया तो शराब पीने की पुष्टि डॉक्टरों ने की। जिसके बाद पुलिस ने गार्ड के दिए गए प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी चोर को मंडल कारा भेज दिया।

वही शराब में टली होकर मार पीट करते दो पियकड़ो को
थाना क्षेत्र के बंधवा गांव से गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार शराबियों में बंधवा निवासी बृजमोहन साह के दोनों पुत्र मंतोश साह, और मंटू साह शामिल है,जबकि शराब के मामले में थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र निवासी कलाधर सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।